जबलपुर 29 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के जबलपुर में रविवार की दोपहर को सड़क किनारे बस स्टॉप पर खड़े लोगों को रौंदने के बाद सीमेंट की बोरियों से भरा एक ट्रक पलट गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। राहत और बचाव कार्य जारी है।
पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ ने आईएएनएस को बताया कि बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के मनखेड़ी गांव में सड़क किनारे बड़ी संख्या में लोग खड़े थे, तभी सीमेंट से भरा ट्रक आया और उसने उन्हें रौंद दिया, उसके बाद पलट गया। इसके नीचे भी कई लोग दबे हैं।
सौरभ के अनुसार, इस हादसे में चार लोगों की मौत हुई। ट्रक के नीचे कुछ और लोगों के दबे होने का अंदेशा है, राहत व बचाव कार्य जारी है।