न्यूयॉर्क, 1 मई (आईएएनएस)। अमेरिकी डॉलर में सोमवार को अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में मजबूती रही।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सोमवार को न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में यूरो में बीते सत्र के 1.2123 डॉलर के मुकाबले 1.2081 डॉलर की गिरावट रही। वहीं, ब्रिटिश पाउंड में बीते सत्र के 1.3784 डॉलर के मुकाबले 1.3749 डॉलर की कमजोरी रही।
डॉलर के मुकाबले ऑस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7581 से लुढ़ककर 0.7529 हो गया।