मुंबई, 1 मई (आईएएनएस)। चैट शो ‘जज्बात’ के सह निर्माता संदीप सिंकद ने कहा कि यह शो टीवी कलाकारों के संघर्ष, डर और असुरक्षा को बयां करने के लिए एक मंच मुहैया कराएगा।
अगले महीने इस शो के पहले एपिसोड में हॉट सीट पर रोहित रॉय और रोनित रॉय दिखाई देंगे। स्टार जोड़ी विवेक दाहिया और दिव्यांका त्रिपाठी भी इस शो के एक एपिसोड में नजर आएंगे।
संदीप ने एक बयान में कहा, “प्रशंसक हमेशा अभिनेता के उस दूसरे पक्ष को जानना चाहते हैं, जब वह कैमरे का सामना नहीं कर रहे होते हैं। हमारे शो का फॉर्मेट काफी सरल है।”
उन्होंने कहा, “यह टीवी कलाकारों और विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध लोगों का चैट शो होगा, जिसमें ये लोग अपने संघर्ष, असुरक्षा और दर्द को बयां करेंगे। ये कहानियां अखबारों और पत्रिकाओं से अलग होंगी।”