इंदौर, 4 मई (आईएएनएस)। मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब को छह विकेट से हरा दिया।
इंदौर, 4 मई (आईएएनएस)। मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब को छह विकेट से हरा दिया।
अपने दूसरे घर में खेल रही पंजाब ने बल्लेबाजी का आमंत्रण मिलने पर निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे। जबाव में मुंबई ने इस लक्ष्य को 19 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 42 गेंदों में छह चौके और तीन चौकों की मदद से 57 रनों की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने अहम समय पर नाबाद 24 रन और क्रुणाल पांड्या ने नाबाद 31 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
पांड्या ने महज 11 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए। कप्तान रोहित ने 15 गेंदों पर दो छक्के और इतने की चौके लगाए।
इससे पहले, पंजाब के लिए क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। गेल का आईपीएल में यह 25वां अर्धशतक है।
गेल ने 40 गेंदें खेली और छह चौके और दो छक्के लगाए। उनके अलावा मार्कस स्टोइनिस ने अंत में 25 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 29 रनों की पारी खेल पंजाब को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।
मुंबई के लिए मिशेल मैक्लेघन, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, मयंक मारकंडे, बेन कटिंग ने एक-एक विकेट लिया।