जालौन, 6 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले की उरई अदालत से पेशी के दौरान फरार हुए सजायफ्ता कैदी को विशेष कार्य बल (एसटीएफ) पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। इस अपराधी की गिरफ्तारी पर पुलिस ने पंद्रह हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्रनाथ तिवारी ने रविवार को बताया, “हत्या के मामले में सजा काट रहा देवेंद्र यादव 28 फरवरी को उरई की अदालत में पेश करते समय पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था। देवेंद्र पर और भी कई मामले दर्ज हैं जिनकी पेशी के लिए पुलिस उसे अदालत लेकर गई थी, जहां से वह मौका पाकर फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक की तरफ से उसे गिरफ्तार करने पर पंद्रह हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।”
उन्होंने बताया, “फरार देवेंद्र यादव को एसटीएफ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेज दिया गया है।”