लॉस एंजेलिस, 6 मई (आईएएनएस)। ‘पीटर रैबिट’ की सफलता के बाद अब इसके सीक्वल की घोषणा की गई है। फिल्म का सीक्वल 2020 में रिलीज होगा।
‘वेरायटी डॉट कॉम’ के अनुसार, सोनी पिक्चर्स ने अमेरिका में ‘पीटर रैबिट 2’ की तारीख सात फरवरी 2020 व ब्रिटेन में 27 मार्च 2020 तय की है।
यह फिल्म बीट्रिक्स पॉटर द्वारा पीटर रैबिट और उसके परिवार की क्लासिक कहानी पर आधारित है।
फिल्म में मनुष्यों और जानवरों के बीच के टकराव को दिखाया गया है। इस फिल्म में डॉमनल ग्लीसन और रोज बार्न भी हैं।
इस फिल्म ने दुनियाभर में 32.5 करोड़ डॉलर की कमाई की थी।