वेस्ट ब्रॉमविच (इंग्लैंड), 6 मई (आईएएनएस)। जेक लिवरमोर के इंजुरी टाइम में किए गए शानदार गोल की बदौलत वेस्ट ब्रॉम ने शनिवार को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में टोटेनहम हॉटस्पर को 1-0 से मात दी।
बीबीसी के अनुसार, इस बेहतरीन जीत के बाद अंकतालिका में 19 वें पायदान पर काबिज वेस्ट ब्रॉम ने ईपीएल में बने रहने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।
हॉथोर्न्स स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टोटेनहम ने अपना दबदबा बनाए रखा। मेहमान टीम की शुरुआत शानदार रही और टीम ने वेस्ट ब्रॉम के गोल पर कई हमले किए। हालांकि, वह गोल करने में कामयाब नहीं हो पाए।
दूसरे हाफ में भी टोटेनहम ने अपनी लय बनाए रखी लेकिन मेजबान टीम की डिफेंस ने गोल करने को साफ मौका नहीं दिया। दूसरे हाफ में वेस्ट ब्रॉम ने गोल करने के मौके भी बनाए।
इसके बाद, दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम (92वें मिनट) में जेक लिवरमोर ने गेंद को गोल डालकर मेजबान टीम को अप्रत्याशित जीत दिला दी।