सैन फ्रांसिस्को, 12 मई (आईएएनएस)। अब आईफोन एक्स पर यूट्यूब के हाई डायनेमिक रेंज (एचडीआर) वीडियो सामग्री को आसानी से देखा जा सकेगा। यूट्यूब ने इसके लिए सपोर्ट देना शुरू कर दिया है।
मैकरूमर्स की गुरुवार देर रात की रिपोर्ट में कहा गया कि आईओएस यूजर्स अब आईफोन एक्स पर यूट्यूब वीडियोज एचडीआर में देख सकेंगे, लेकिन यह फीचर नवीनतम आईपैड प्रो माडल्स में अभी तक काम नहीं कर रहा है।
एचडीआर वीडियो में अधिक बेहतर रंग दिया तथा यह कई तरह के स्क्रीन साइज में भी गुणवत्तापूर्ण वीडियो प्लेबैक की सुविधा देता है। यूट्यूब पर ‘द एचडीआर चैनल’ जैसे प्लेटफार्म हैं, जो आईओएस के लिए एचडीआर वीडियो मुहैया करता है।
एप्पल ने एचडीआर समर्थन पिछले साल जारी किया था और आईफोन एक्स में ‘सुपर रेटिना’ डिस्पले दिया था। यह पहला एचडीआर ओएलइडी डिस्पले है जिसे एप्पल के किसी स्मार्टफोन में दिया गया है।
रिपोर्ट में कहा गया कि एप्पल टीवी 4के के आईट्यून्स मूवी स्टोर पर चुनिंदा फिल्में संगत 4के टेलीविजन सेट्स के साथ पेयर करने पर 4के, एचडीआर10 और डाल्बी विजन को सपोर्ट करती है।