वाशिंगटन, 23 मई (आईएएनएस)। अमेरिकी पुलिस ने दक्षिण कैरोलिना की जेल से भागे हत्या के दो आरोपियों की तलाश के लिए चार दिनों के व्यापक खोज अभियान को और तेज कर दिया है।
वाशिंगटन, 23 मई (आईएएनएस)। अमेरिकी पुलिस ने दक्षिण कैरोलिना की जेल से भागे हत्या के दो आरोपियों की तलाश के लिए चार दिनों के व्यापक खोज अभियान को और तेज कर दिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ऑरेंजबर्ग-कालहौन रीजनल डिटेंशन सेंटर से शनिवार रात तीन कैदी फरार हो गए।
जेल के एक हिस्से में बिजली जाने से जेल का दरवाजा खुल गया।
लगभग 10 मिनट के भीतर कैदियों ने कंटीली तारों पर कंबल डाला और बाड़ को पार कर जंगल की ओर भाग गए।
फरार कैदियों में से एक क्रिस्टोफर बोल्टिन को रविवार को पकड़ लिया गया था लेकिन अन्य दो 27 वर्षीय टाइशॉन जॉनसन और 20 वर्षीय कर्टिस ग्रीन अभी भी फरार हैं। पुलिस ने कहा कि वे हत्या के आरोपी हैं और उनके पास हथियार हो सकते हैं।