नई दिल्ली, 30 मई (आईएएनएस)। इस साल अगस्त में होने वाले एशियाई खेलों के लिए मशाल रिले का आयोजन राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 15 जुलाई को होगा।
भारतीय ओलम्पिक महासंघ (आईओए) ने मंगलवार देर शाम को हुई एक बैठक में इसकी घोषणा की। इस साल एशियाई खेलों के 18वें संस्करण का आयोजन इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 18 अगस्त से दो सितंबर तक होगा।
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में ही स्थायी रूप से एशियाई खेलों की मशाल रखी गई है। मंगलवार शाम को हुई बैठक में इंडोनेशिया एशियाई खेलों की आयोजन समिति (आईएनएजीओसी) के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आईओए के अधिकारियों से मुलाकात की और मशाल रिले के आयोजन को अंतिम रूप दिया।
इस बैठक में आईओएए के महासचिव राजीव मेहता और आईएनएएसजीओसी के महासचिव एरिस हेरियांतो ने समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए।
आईओए ने 10 मई को नई दिल्ली में होने वाली मशाल रिले के सफल आयोजन के लिए एक आयोजन समिति गठित की थी।
इस मौके पर आईओए के महासचिव राजीव ने कहा, “एशिया के लिए ये एशियाई खेल सबसे बड़ा टूर्नामेंट है और इसमें कई बड़े प्रतिभाशाली खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। हम एशियाई खेलों के लिए मशाल रिले के आयोजन की जिम्मेदारी पाकर बहुत खुश हैं।”
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में मशाल रिले का आयोजन सुबह 8.30 बजे किया जाएगा।