लीमा, 30 मई (आईएएनएस)। पेरू ने फीफा विश्व कप से पहले खेले गए एक दोस्ताना मैच में स्कॉटलैंड को 2-0 से मात दी।
इस जीत के साथ ही पेरू अब तक खेले गए 13 मैचों में अविजित रहा है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, एस्तादियो नेशनल स्टेडियम में मंगलवार रात को खेले गए मैच को देखने के लिए करीब 45,000 प्रशंसक मौजूद थे।
इस मैच में पेरू के लिए क्रिस्टियन कुएवा और जेफरसन फारफान ने गोल किए।
कुएवा ने मैच की शुरुआत के बाद पांचवें मिनट में ही गोल कर पेरू का खाता खोला। इसके बाद, 25वें मिनट में फारफान ने गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया।
दूसरे हाफ में पेरू ने अपनी अच्छी डिफेंस रणनीति के दम पर स्कॉटलैंड को गोल करने का मौका नहीं दिया और अंत में 2-0 से ही जीत हासिल की।
पेरू 36 साल बाद फीफा विश्व कप में वापसी कर रहा है। इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत से पहले वह साऊदी अरब और स्वीडन के खिलाफ भी दोस्ताना मैच खेलेगा।