वाशिंगटन, 31 मई (आईएएनएस)। अमेरिकी सेना ने प्रशांत क्षेत्र में भारत की अहमियत स्वीकार करते हुए प्रशांत कमान का नाम बदलकर यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड कर दिया है।
इस बदलाव से अमेरिकी सेना के मुख्यालय पेंटागन के लिए भारत की अहमियत जाहिर होती है।
व्यापक प्रशांत क्षेत्र की निगरानी के लिए प्रशांत कमान में 3 लाख 75 हजार सिविलियन व सैनिक हैं। नाम में यह परिवर्तन चीन के साथ तनाव के बीच किया गया जो इस क्षेत्र में अपना सैन्य प्रसार करता रहा है।
अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने हवाई में चेंज-आफ-कमांड समारोह के मौके पर बुधवार को कहा, “हिंद महासागर और प्रशांत महासागर के बीच बढ़ते संपर्क को स्वीकार करते हुए आज हमने यूएस पैसिफिक कमांड का नाम बदल कर यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड कर दिया है।”
उन्होंने कहा, “यह हमारी प्राथमिक लड़ाकू कमान है। यह आधी धरती और हॉलीवुड से बॉलीवुड व पोलर बियर से पेंगुइन तक विविधता भरी आबादी के साथ खड़ी है और उसके साथ घनिष्टता से जुड़ी हुई है।”
वर्ष 2016 में अमेरिका और भारत ने एक-दूसरे के अड्डों का इस्तेमाल मरम्मत और आपूर्ति के लिए करने के एक करार के जरिए अपने सैन्य संबंधों को मजबूती प्रदान की थी।