मुलाकात के दौरान संजय ने अखिलेश को कैराना और नूरपुर की जीत की बधाई दी, तो अखिलेश यादव ने भी उपचुनाव में आप के समर्थन के लिए संजय सिंह को धन्यवाद दिया।
संजय ने आईपीएन से बातचीत में कहा कि मोदी राज में हिंदुत्व की राजनीति के परवान चढ़ने के साथ देश में उदारवादियों के लिए जीना और अपनी बात कहना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि देश की हालत भयावह होती जा रही है। नरेंद्र दाभोलकर, गोविंद पंसारे, एम.एम. कुलबर्गी और गौरी लंकेश जैसे लोगों ने तार्किक रूप से अपनी बात कही, चर्चा की तो उनकी हत्या कर दी गई।
संजय ने कहा कि देश के अंदर अराजकता का माहौल है, भीड़ की पिटाई से मौत (मॉबलिंचिंग) की घटनाओं, अल्पसंख्यकों, दलितों और महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों पर प्रधानमंत्री मोदी चुप्पी साधे रहते हैं। भाजपा सरकार में देश को नफरत और दंगों की आग में झोंका जा रहा है, मात्र सत्ता में बने रहने के लिए केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके अपने देश के खूबसूरत लोकतंत्र का लहूलुहान कर रही है।