तेहरान, 11 जून (आईएएनएस)। ईरान परमाणु ऊर्जा संगठन (एईओआई) के प्रमुख अली अकबर सालेही ने रविवार को कहा कि उनके देश ने परमाणु प्रणोदन प्रणालियों के निर्माण के लिए तैयारियां शुरू कर दी है।
सिन्हुआ ने सालेही को कहा, “यह परियोजना बहुत बड़ी है और इसे पूरा होने में समय लगेगा।”
उन्होंने कहा, “हम इस परियोजना पर काम करना शुरू कर दिया है और इसे गंभीरता से पूरा करेंगे।”
मौजूदा समय में बड़ी संख्या में एईओआई के विशेषज्ञ और कंपनी के कामगार इस परियोजना पर काम कर रहे हैं।