लॉस एंजेलिस, 19 जून (आईएएनएस)। अमेरिका में फिल्म ‘इन्क्रेडिबल्स 2’ देखने जा रहे सिनेप्रेमियों को अब फिल्म में इस्तेमाल होने वाली चमकती तेज रोशनी और उसके संभावित प्रभाव को लेकर चेतावनी दी जाएगी।
वेबसाइट ‘हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम’ के मुताबिक, एक ब्लॉगर और ट्विटर यूजर द्वारा अपनी पोस्ट में डिज्नी और पिक्जार की एनिमेटेड सीक्वल फिल्म ‘इन्क्रेडिबल्स-2’ को लेकर स्ट्रोब/बेहद चमकदार रोशनी के बारे में आगाह किए जाने के बाद सिनेमाघर फिल्म देखने आने वाले दर्शकों के लिए तेज रोशनी से पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चेतावनी देंगे। तेज रोशनी के प्रति संवेदनशील लोगों को फिल्म में इस्तेमाल लाइटिंग इफेक्ट संभवत: प्रभावित कर सकती है।
इस संबंध में चेतावनी जारी किए जाने की खबर के सुर्खियों में छाने के बाद डिज्नी का भी ध्यान इस ओर गया।
ट्विटर यूजर ने मिरगी, माइग्रेन या गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों को इस बारे में आगाह करते हुए लिखा, “इन दृश्यों में से एक दृश्य लगातार स्ट्रोब लाइट के फ्लैश होने के साथ 90 सेकेंड से ज्यादा समय तक चलता है, फिल्म में ऐसे अन्य दृश्य 5 से लेकर 30 सेकेंड तक के हैं।”