मुंबई, 3 जुलाई (आईएएनएस)। ‘इंडियन आइडल 10’ के जज गायक एवं संगीतकार विशाल ददलानी शो में ऑडिशन के दौरान बंगाली धोती पहने नजर आए।
ऑडिशन के लिए विशाल ने निर्णय लिया है कि वह रोजाना के जींस टीशर्ट को छोड़कर बंगाली स्टाइल में धोती पहनेंगे। उनके ‘बंगाली बाबू’ को काफी सराहा गया।
शो में विशाल के साथ संगीतकार अनु मलिक और गायिका नेहा कक्कड़ भी जज हैं।
इसका प्रसारण सात जुलाई से सोनी एंटरटेंमेंट टेलीविजन पर होगा।