श्रीनगर, 25 जुलाई (आईएएनएस)। आतंकवादी संगठन में शामिल होने की योजना बना रहे जम्मू एवं कश्मीर के दो युवक घर लौट आए हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि कुपवाड़ा जिले के रहने वाले दोनों युवकों को ढूंढ निकाला गया और उन्हें पुलवामा के त्राल से वापस लाया गया। उचित काउंसिलिंग के बाद उन्हें परिवारों के पास लौटने की मंजूरी दी गई।