भोपाल, 5 नवंबर – मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक मॉडल ने प्रॉपर्टी डीलर शिवम शर्मा पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और जहर देकर मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अयोध्या नगर इलाके के इंद्रपुरी में रहने वाली पीड़ित युवती मॉडल है और इवेंट को-आर्डिनेशन का काम भी करती है। उसका कहना है कि लगभग चार माह पूर्व उसकी शिवम से मुलाकात हुई थी। दोनों शादी के लिए भी राजी थे। बाद में शिवम शादी को लेकर टालमटोल करने लगा। युवती का आरोप है कि शिवम ने उसके साथ मारपीट भी की और फल के रस में जहर मिलाकर पिला दिया। युवती अस्पताल में भर्ती है।
युवती के पिता ने भी आरोप लगाया है कि शिवम के साथ उनकी बेटी का रिश्ता तय हुआ था और सगाई भी हुई थी, मगर उसने धोखा दिया। उनका कहना है कि शिवम और उसके पिता को वह सजा दिलाकर रहेंगे।
प्रशिक्षु भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी एस.डी. सिंह के मुताबिक, युवती के बयानों के आधार पर शिवम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं शिवम खुद को निर्दोष बता रहा है। उसका कहना है कि युवती शादी के लिए दवाब डाल रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।