विसर्जन की तैयारियों के संबंध में सोमवार देर रात धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राजिम रेस्ट हाउस में तीनों जिलों के कलेक्टरों व विभिन्न विभागों के अफसरों और भाजपा पदाधिकारियों की अलग-अलग बैठक ली। उन्होंने व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए। अस्थि विसर्जन के लिए संगम तट के उपयुक्त स्थल का भी निरीक्षण किया।
अग्रवाल ने बताया कि 22 अगस्त को अटल का अस्थि कलश तीनों जिला मुख्यालयों में पहुंच जाएगा। जहां पर स्थानीय जनता श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेगी। उसके बाद जिला मुख्यालयों से रथ स्वरूप वाहनों में उनका अस्थिकलश सड़क मार्ग से त्रिवेणी संगम राजिम पहुंचेगा।
यहां पर राजीव लोचन मंदिर के निकट मंच बनाया जाएगा, जहां पर अस्थिकलश को रखा जाएगा। उपस्थित लोग वहां श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह सहित भाजपा संगठन व पूरा मंत्रिमंडल यहां मौजूद रहेगा।