तिरुवनंतपुरम, 24 अगस्त (आईएएनएस)। केरल में आई बाढ़ की विभीषिका में अब तक 417 लोग जान गंवा चुके हैं और 36 लोग अभी भी लापता हैं। मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने शुक्रवार को यह जानकारी जाहिर की।
विजयन ने मीडिया से कहा कि आठ अगस्त से जारी लगातार बारिश की वजह से 265 लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 मई से शुरू हुई मॉनसून की बारिश और बाढ़ की वजह से अब तक 417 लोगों की मौत हो चुकी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2787 राहत शिविरों में अभी भी 8.69 लाख लोग शरण लिए हुए हैं।
उन्होंने कहा कि बाढ़ की वजह से सात हजार घर पूरी तरह नष्ट हो गए, जबकि 50 हजार घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।