लॉस एंजेलिस, 27 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास मुंबई में अपनी सगाई के बाद यहां पहली बार डेट के लिए बाहर निकले।
वेबसाइट ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ के रिपोर्ट के मुताबिक, जोड़े ने रविवार को मालिबू के नोबू में ‘ब्रंच डेट’ का आनंद लिया।
डेट के दौरान ‘क्वांटिको’ स्टार ने हाई-वेस्ट जींस पहनी थी जबकि उनके मंगेतर ने नीली शर्ट और ब्राउन पैंट पहनी थी।
उल्लेखनीय है कि 18 अगस्त को मुंबई में प्रियंका और निक की सगाई हुई थी, जिसमें उनके परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए थे।