नई दिल्ली, 27 अगस्त (आईएएनएस)। स्वीडिश प्रत्यक्ष बिक्री वाले ब्यूटी ब्रांड, ओरिफ्लेम ने फ्रेडरिक विडेल को दक्षिण एशियाई मामलों का उपाध्यक्ष एवं प्रमुख तथा भारत के लिए प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। विडेल की यह नियुक्ति एक अगस्त, 2018 से प्रभावी होगी और अपनी नई जिम्मेदारी के तहत वह भारतीय कारोबार को देखेंगे और दक्षिण एशिया में व्यवसाय के तेज विकास के लिए जिम्मेदार होंगे।
कंपनी ने एक बयान में कहा है कि विडेल पहले भी लगभग 10 वर्षो तक ओरिफ्लेम के साथ काम कर चुके हैं। उनकी पिछली जिम्मेदारियों में ओरिफ्लेम के चार अलग-अलग बाजारों – श्रीलंका, वियतनाम, भारत और इंडोनेशिया- के लिए प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी शामिल है।
विडेल ने इस अवसर पर कहा, “मैं हमेशा से ओरिफ्लेम से जुड़ा रहा हूं और यह देखना बेहद दिलचस्प है कि ब्रांड ने अपने मुख्य मूल्यों को बरकरार रखते हुए किस तरह से स्वयं की खास पहचान बनाई है। मैं भारतीय व्यवसाय की कमान संभालने जा रहा हूं और इस प्रमुख ब्रांड को इसकी संपूर्ण क्षमता के साथ आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहूंगा।”