मोगादिशू (सोमालिया), 2 सितम्बर (आईएएनएस)। मोगादिशू के एक सरकारी कार्यालय पर रविवार को हुए एक आत्मघाती हमले में तीन सैनिकों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी।
बीबीसी के मुताबिक, विस्फोट में नजदीकी मकानों को भी नुकसान हुआ, एक मस्जिद की छत नष्ट हो गई और पास का एक स्कूल ढह गया।
पुलिस अधिकारी अब्दुल्लाही हुसैन ने कहा कि एक आत्मघाती हमलावर अपनी कार लेकर हॉवल्वडाग जिले में स्थित जिला कार्यालय में घुस गया और विस्फोट कर दिया।
आतंकी समूह अल-शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है। यह समूह पिछले 10 सालों से सक्रिय है।
मोगादिशू में राष्ट्रपति भवन के समीप 14 जुलाई को इसी तरह के दो विस्फोटों में सात लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे।