मनीला, 5 सितम्बर (आईएएनएस)। मध्य फिलीपींस के शहर रोंडा के मेयर के कार्यालय में की बुधवार को कई लोग घुस गए और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।
वर्तमान प्रशासन में यह 16वें निर्वाचित स्थानीय अधिकारी की हत्या है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, पुलिस के सीनियर इंस्पेक्टर जे.आर. पाल्कन ने बताया कि रोंडा के मेयर मैरियानो ब्लैंको को बरीली कस्बे के एक अस्पताल में स्थानीय समयानुसार रात 2.25 बजे मृत घोषित कर दिया गया।
पाल्कन के मुताबिक, कुछ लोग रात में करीब 1.30 बजे एक वाहन से टाउन हॉल पहुंचे और सेबू प्रांत में रोंडा के नगरपालिका कार्यालय के अंदर सो रहे ब्लैंको पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। इन लोगों की शिनाख्त होनी अभी बाकी है।
ब्लैंको मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में सार्वजनिक अधिकारियों की ब्लैकलिस्ट में शामिल थे। 2017 में पुलिस पर से उनके नियंत्रण को हटा दिया गया था। ब्लैंको ने इस आरोप से इनकार किया था।
फरवरी में ब्लैंकों के पारिवारिक रिश्तेदार व रोंडा के डिप्टी मेयर वकील जोनाह जॉन अनगाब को भी अपने मुवक्किल केर्विन एस्पिनोसा के साथ अदालत की सुनवाई में भाग लेने के बाद गोली मार दी गई थी।