मुंबई, 5 सितम्बर (आईएएनएस)। कमजोर मांग के कारण देश के सेवा क्षेत्र की रफ्तार में अगस्त में गिरावट दर्ज की गई है। एक महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़े से बुधवार को यह जानकारी मिली है।
निक्केई इंडिया सर्विसेज बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स अगस्त में घटकर 51.5 पर आ गया, जो जुलाई में 54.2 पर था।
इस सूचकांक में 50 से कम का अंक मंदी का तो 50 से ऊपर का अंक तेजी का संकेत है।
इसी प्रकार से मौसमी समायोजित निक्केई इंडिया कंपोजित पीएमआई आउटपुट इंडेक्स अगस्त में गिरकर 51.9 पर आ गया, जो जुलाई में 21 महीनों की ऊंचाई पर 54.1 पर था। इसका प्रमुख कारण विनिर्माण क्षेत्र और सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर घटना है।