नई दिल्ली, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। दबंग दिल्ली कबड्डी क्लब शनिवार को ‘रेड बुल टशन’ के नाम से कबड्डी चैम्पियनशिप की शुरुआत करेगी।
टूर्नामेंट में कुल 90 टीमें भाग लेंगी जो कि दिल्ली एनसीआर के तीन क्षेत्रों में आयोजित की जाएगी। टूर्नामेंट का पहला चरण 8-9 सितंबर को गुरुग्राम में, 11-12 सितंबर को दिल्ली में और 15-16 सितंबर को नोएडा में होगी।
‘रेड बुल टशन’ का फाइनल 22 सितंबर को गुरुग्राम के एम्बिएंस मॉल में आयोजित होगा। विजेता टीम के पास दबंग दिल्ली की टीम के साथ ट्रेनिंग करने का मौका होगा।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे संस्करण की शुरुआत अक्टूबर में होगी।
दबंग दिल्ली के मालिक राधा कपूर खन्ना ने कहा, “ऐसे में जब पीकेएल ने कबड्डी को इतना प्रसिद्ध किया है, हमें लगता है कि इस खेल को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने का मौका है। हमारा मानना है कि रेड बुल टशन, युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच है।”