मुंबई, 7 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री कनिशा मलहोत्रा जो पिछली बार टीवी शो ‘ये हैं मोहब्बतें’ में नजर आई थीं, अब वे वेब सीरीज ‘बॉम्बेई’ में संघर्षरत अभिनेत्री और एयरहोस्टेस की भूमिका निभाएंगी।
कनिशा ने एक बयान में कहा, “‘बॉम्बेई’ छह लोगों की कहानी है जो प्यार, कैरियर और जीवन को समझने की कोशिश कर रहे हैं और अपने प्यार को पटाने के लिए एक अजीब विचार के साथ आते हैं। मैं उनमें से एक हूं और मेरे चरित्र का नाम छवि है, जो एक संघर्षशील अभिनेत्री और एयरहोस्टेस है।”
इस सीरीज का निर्माण रोहित सचदेवा और गौरव पंजवानी ने किया है और यह 9 सितंबर से शुरू होगा।
कनिशा ने ‘पी.ओ.डब्ल्यू – बंदी युद्ध के’ और ‘महारक्षक : देवी’ शोज में भी काम किया है।