नई दिल्ली/बेंगलुरू, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) ने वालमार्ट-फ्लिपकार्ट समझौते के खिलाफ दायर एक याचिका के तहत वालमार्ट को नोटिस जारी कर उससे बिजनेस मॉडल की जानकारी मांगी है।
यह नोटिस छह सितंबर को जारी की गई। इसमें कहा गया है, “अपील की योग्यता को देखने से पहले हम जानना चाहते हैं कि वालमार्ट इंटरनेशनल होल्डिंग्स इंक और फ्लिपकार्ट प्राइवेट लिमिटेड भारत के प्रासंगिक बाजार में अपना व्यापार किस तरीके से करेंगी।”
यह अपील कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) द्वारा भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के खिलाफ वालमार्ट-फ्लिपकार्ट समझौते को मंजूरी देने को लेकर दाखिल की गई है।