सिलीगुड़ी, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। कोलकाता में माझेरहाट पुल ढहने के तीन दिनों बाद पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में शुक्रवार को एक और पुल ढह गया।
पुलिस ने कहाकि दुर्घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
पुलिस के मुताबिक, घटना उस समय हुई, जब ईंट लदी लॉरी फंसीदेवा ब्लॉक में पिचला नदी पर निर्मित पुल को पार कर रही थी।
इस घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे उत्तर बंगाल के विकास मंत्री रबींद्रनाथ घोष ने दुर्घटना के लिए लॉरी चालक और सिलीगुड़ी महाकुमा परिषद को जिम्मेदार ठहराया है।
30 साल पुराने पुल को सिलीगुड़ी महाकुमा परिषद द्वारा बनाया गया था और इसकी देखरेख की जिम्मेदारी भी परिषद की थी।
मंत्री ने कहा, “लॉरी ड्राइवर को यह सोचना चाहिए था कि पुल भारी वाहन के भार को सहन करने में सक्षम है या नहीं। कई चालक लापरवाह होते हैं। यह घटना इसका उदाहरण है।”
मंत्री ने कहा, “हमारे पंचायत प्रतिनिधियों ने बार-बार सिलीगुड़ी महाकुमा परिषद से पुल की मरम्मत कराने का आग्रह किया। लेकिन किसी ने भी उनके आग्रह पर ध्यान नहीं दिया।”