मुंबई, 8 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री मिया मेलजार का कहना है कि दिग्गज फिल्म निर्माता सत्यजित रे की फिल्मों ने उन्हें विश्व सिनेमा की ओर देखने के लिए प्रेरित किया। मिया की लघुफिल्म ‘द फील्ड’ की टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (टीआईएफएफ) 2018 में स्क्रीनिंग की जा रही है।
‘द फील्ड’ जैसी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म में कार्य करने के लिए अपने प्रेरणास्रोत के बारे में मिया ने कहा, “मेरी प्रेरणा मेरे बड़े चाचा (रे) द्वारा बनाई गई सभी फिल्में हैं। उन्होंने विश्व सिनेमा की ओर मेरी आंखों को एक बच्चे के रूप में खुलवाया। उन्हें भारत से बाहर लोग अच्छी तरह जानते हैं।”
उन्होंने कहा, “आज, मेरा सिर्फ एक सपना है कि उनकी तरह कम से कम एक ऑस्कर अपने देश में वापस लाया जाए। उन्होंने अंतिम समय में ऑस्कर जीता और दुर्भाग्यवश कुछ ही सप्ताह बाद उनका निधन हो गया। जब भी मैं उन्हें सभी के साथ अपनी कला का जश्न मनाते हुए देखती थी, तो मैं प्रेरित होती थी। मेरे संघर्ष के दिनों में फिल्म निर्माता के रूप में उनके संघर्ष ने मुझे इस पर ध्यान केंद्रित करने में मदद की।”
रे को वर्ष 1992 में एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने लाइफटाइम एचीवमेंट ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया था।
‘द फील्ड’ फ्रांसीसी, ब्रिटिश और भारतीय फिल्म निर्माताओं ने मिलकर बनाई है। यह लायनफिश फिल्म्स द्वारा निर्मित एक फ्रेंच फिल्म है, जिसका निर्देशन संध्या सूरी ने किया है।