नैरोबी, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। केन्या ने अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स के क्वालीफिकेशन मुकाबले में शनिवार को उलटफेर करते हुए घाना को 1-0 से शिकस्त दी।
ग्रुप-एफ के अपने मुकाबले में सिएरा लियोन से हारने वाली केन्या की टीम ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया।
बीबीसी के अनुसार, एक गोल की बढ़त बनाने के बाद केन्या के खिलाड़ी को रेड कार्ड मिला जिसके कारण बाकी का मैच उन्हें 10 खिलाड़ियों से ही खेलना पड़ा। हालांकि, वह अपनी बढ़त को कायम रखने में कामयाब रहे।
मैच की शुरुआत से ही केन्या ने घाना को कड़ी टक्कर दी। पहले हाफ में 40 मिनट बीतने के बाद निकोल्स ओपोकू के आत्मघाती गोल ने केन्या को मैच में बढ़त दिला दी।
दूसरे हाफ में घाना ने गोल करने के कई प्रयास किए लेकिन वह सफल नहीं हो पाए।