ब्रासीलिया, 11 सितंबर (आईएएनएस)। ब्राजील की परेबा की अतिसुरक्षित जेल से भाग खड़े हुए 105 कैदियों में से 50 कैदियों को पकड़ लिया गया है जबकि 55 अभी भी फरार हैं।
गौरतलब है कि सोमवार को 20 पुरूष राइफल और विस्फोटकों के साथ चार वाहनों से जेल परिसर के पास पहुंचे और गार्ड पोस्ट, बैरेक और जेल के मुख्य द्वार पर अंधाधुंध गोलीबारी करनी शुरू कर दी।
प्रशासन का कहना है कि सुरक्षाकर्मी और पुलिस बंदूकधारियों के साथ मुठभेड़ कर रहे थे कि इस बीच जेल के मुख्य द्वार को तोड़ दिया गया और 105 कैदी जेल से फरार होने में कामयाब रहे।
इसके बाद बंदूकधारियों के और समूह ने पास के राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया और 36 वर्षीय पुलिसकर्मी के सिर में गोली मारी। पुलिसकर्मी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
एहतियात के तौर पर परेबा की फेडरल यूनिवर्सिटी, कुछ स्कूल, अस्पताल बंद हैं।