चांगवोन (दक्षिण कोरिया), 11 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत को यहां जारी 52वें आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुषों की स्कीट जूनियर स्पर्धाओं में दो पदक हासिल हुए।
भारतीय निशानेबाज गुरनिहाल सिंह गारचा ने मंगलवार को स्कीट जूनियर में कांस्य पदक जीता, वहीं टीम स्पर्धा में भारतीय टीम ने रजत पदक हासिल किया।
पुरुष जूनियर स्कीट स्पर्धा के फाइनल में गुरनिहाल ने 46 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। 19 वर्षीय निशानेबाज के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यह अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने इस स्पर्धा के क्वालिफिकेशन में दूसरे दिन छठा स्थान हासिल कर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था।
इस स्पर्धा में शामिल एक अन्य निशानेबाज आयूष रुद्रराजू क्वालिफिकेशन में सातवें स्थान पर रहे और इस कारण फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए।
इटली के एलिया रुकिओली ने 55 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहकर स्वर्ण पदक जीता, वहीं अमेरिका के निक मोसेट ने 54 अंक हासिल कर रजत पदक पर कब्जा किया।
इसके अलावा, टीम स्पर्धा में गुरनिहाल सिंह गारचा, आयुष रुद्रराजु और अनातजीत सिंह की भारतीय टीम ने फाइनल स्पर्धा में कुल 355 अंक हासिल किए।
फाइनल में गुरनिहाल ने 119, आयुष वे 119 और अनात ने 117 अंक हासिल किए। ऐसे में भारत ने कुल 355 अंक हासिल करने के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया और रजत पदक पर कब्जा जमाया।
इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक चेक गणराज्य की टीम को हासिल हुआ। चेक गणराज्य ने कुल 356 अंकों के साथ पहले स्थान पर कब्जा जमाया। इटली की टीम ने कुल 354 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक अपने नाम किया।
महिलाओं की स्कीट टीम स्पर्धा में भारत को निराशा हाथ लगी। रश्मि राठौड़, महेश्वरी चौहान और गनीमत शेख की भारतीय टीम को फाइनल स्पर्धा में 319 अंकों के साथ नौवां स्थान हासिल हुआ।