गिरोना (स्पेन), 11 सितम्बर (आईएएनएस)। स्पेनिश लीग के अध्यक्ष तथा बार्सिलोना और गिरोना फुटबाल क्लबों ने अमेरिका में स्पेनिश लीग का मैच खेलने के लिए स्पेन फुटबाल महासंघ (आरएफईएफ) से अनुमति मांगी है।
इस फैसले के खिलाफ प्रशंसकों और खिलाड़ियों में विरोध की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
स्पेनिश लीग के अध्यक्ष जेवियर टेबास, बार्सिलोना के प्रमुख जोसेफ मारिया और गिरोना के प्रमुख डेल्फी गेली ने मियामी के हार्ड रॉक स्टेडियम में स्पेनिश लीग मैच खेलने की कोशिश में एक और कदम उठाया है।
यह कदम अमेरिका में स्पेनिश लीग फुटबाल को लोकप्रिय करने के लक्ष्य से उठाया गया है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेनिश लीग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ऐसा माना जा रहा है कि बार्सिलोना और गिरोना क्लबों के प्रशंसकों ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है।
स्पेनिश फुटबल महासंघ पहले ऐसी ही अपील को खारिज कर चुका है।