मुंबई, 12 सितंबर (आईएएनएस)। गायक-संगीतकार शान और उनके 13 वर्षीय बेटे शुभ ने कॉमेडी सीरीज ‘डकटेल्स’ के मशहूर टाइटल गीत के हिंदी संस्करण में साथ काम किया है।
डिज्नी चैनल इंडिया ‘डकटेल्स’ को एक अक्टूबर को लॉन्च कर रहा है, जो डकबर्ग के परिवार डोनाल्ड डक, स्क्रूज डक और ह्युई, डेवी और लुई के बारे में है। शान और शुभ ने ‘डकटेल्स’ के हिंदी संस्करण को गाया है।
शान ने अपने बयान में कहा, “मैं मूल सीरीज का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और इस बात से खुश हूं कि मेरे बेटे सहित बच्चों की नई पीढ़ी को ‘डकटेल्स’ के साथ बड़ा होने का मौका मिलेगा। इसका टाइटल सीक्वेंस निश्चित रूप से शो के रोमांच को दिखाता है और हिंदी संस्करण को रिकॉर्ड करना मजेदार रहा, खासकर इसलिए, क्योंकि मैं इस अनुभव को बेटे शुभ के साथ साझा कर सका।”