मुंबई, 12 सितम्बर (आईएएनएस)। डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट के बाद इसमें सुधार आया है। रुपया बुधवार सुबह 72.91 रुपये प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर से थोड़ा ऊपर उठकर 72.50 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया।
अपराह्न् लगभग 1.45 बजे रुपया 19 पैसे उठकर 72.50 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले दिन 72.69 पर बंद हुआ था।
इससे पहले दिन में रुपया 72.91 रुपये प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर तक पहुंच गया था।
मुद्रास्फीतिक चिंताओं के दबाव और डॉलर के मुकाबले वैश्विक मुद्राओं में कमजोरी के बीच रुपये में गिरावट आई है।
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि औद्योगिक उत्पादन सूचकांक और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़े आज ही जारी होंगे, जिससे भी बाजार प्रभावित होगा।