नई दिल्ली, 12 सितम्बर (आईएएनएस)। प्रौद्योगिकी कंपनी आसुस ने भारतीय बाजार में नवीनतम इंटेल ऑप्टेन मेमोरी से सुसज्जित वीवोबुक एक्स510 लैपटॉप लांच किया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
नई दिल्ली, 12 सितम्बर (आईएएनएस)। प्रौद्योगिकी कंपनी आसुस ने भारतीय बाजार में नवीनतम इंटेल ऑप्टेन मेमोरी से सुसज्जित वीवोबुक एक्स510 लैपटॉप लांच किया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
आसुस ने एक बयान में कहा कि नवीनतम पीढ़ी की इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर से सुसज्जित यह विंडोज10 लैपटॉप ‘वीवोबुक एक्स510’ में 4 जीबी रैम, 16 जीबी इंटेल ऑप्टेन कुल 20 जीबी सिस्टम मेमोरी और एनवीआईडीआईए जीफोर्स एमएक्स 130 ग्राफिक्स शामिल हैं। आसुस वीवोबुक एक्स510 में एक टीबी की एचडीडी के साथ विशाल स्टोरेज क्षमता भी देता है। साथ ही परफॉर्मेस को अगले स्तर पर ले जाते हुए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के जरिये वन-टच एक्सेस भी देता है।
आसुस इंडिया के आरओजी और पीसी प्रमुख अरनॉल्ड सु ने कहा, “वीवोबुक एक्स 510 इंटेल ऑप्टेन मेमोरी के साथ लाइन-अप में पहला आसुस लैपटॉप है। यह जीरो लैग अनुभव के साथ बहु-कार्य क्षमता को बढ़ाते हुए प्रदर्शन में तेजी लाता है। हमें उम्मीद है कि युवा पेशेवर और कॉलेज जाने वाले छात्र हमारी नवीनतम पेशकश को पसंद करेंगे।”