चेन्नई-तमिल फिल्मनिर्माता सी.रुधरैया का यहां मंगलवार रात निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे। उन्हें ‘एवल अप्पादिथन’ जैसी शानदान फिल्म के निर्माता के रूप में जाना जाता था।
एक पारिवारिक सूत्र के मुताबिक, रुधरैया ने एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली।
सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “वे काफी बीमार थे। अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद उनका कल (मंगलवार) निधन हो गया।”
रुधरैया के अपने फिल्मी करियर में सिर्फ दो ही फिल्मों का निर्माण किया था, जिनमें से एक 1980 में आई ग्रामीण फिल्म ‘ग्रामथु अथियायम’ है।
वर्ष 1978 में प्रदर्शित ‘एवल अप्पदिथन’ उस समय काफी हिट हुई थी। इसमें रजनीकांत, कमल हासन और श्रीप्रिया ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं।
रुधरैया का अंतिम संस्कार बुधवार को होने की संभावना है। उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा दिलीबन और बेटी गंगा हैं।