बार्सिलोना (स्पेन), 21 सितम्बर (आईएएनएस)। स्पेन के फुटबाल खिलाड़ी मार्क बार्तरा का कहना है कि एफसी बार्सिलोना की प्रसिद्ध फुटबाल अकादमी ‘ला मसिया’ में फुटबाल सीखने आए बच्चों के लिए डरावनी हो सकती है।
ला मसिया स्पेनिश क्लब की मशहूर अकादमी है, जहां से लियोनल मेसी, आंद्रेस इनिएस्ता और जावी जैसे महान फुटबाल खिलाड़ी निकले हैं। बार्तरा 14 वर्षो तक बार्सिलोना का हिस्सा रहे और 2016 में क्लब से अलग हुए।
‘ईएसपीएन’ ने बार्तरा के हवाले से बताया, “अकादमी के बारे में सबसे डरवानी चीज यह है कि आपको जानकारी होती है कि अगर कोच आपसे खुश नहीं है तो आपकी जगह सुरक्षित नहीं है और एक 10 वर्ष के बच्चे के लिए यह दबाव बहुत ज्यादा है। कम उम्र में आप एक पेशेवर खिलाड़ी की जिंदगी जीते हैं। आप उनते परिपक्व नहीं होते कि इस तरह के दबाव से जूझ पाएं और वास्तव में मैं अकादमी में ज्यादा खुश नहीं था।”
बार्तरा ने कहा, “यह बार्सिलोना अकादमी है, हर बच्चा यहां खेलना चाहता है। आप देखते हैं कि सिर्फ स्पेन से ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से बच्चे यहां आते हैं और आप सोचते हैं कि अगर मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो मेरी जगह वह टीम में शामिल हो जाएंगे।”
उन्होंने अकादमी में बिताई अच्छी यादों को भी साझा किया। बार्तरा ने कहा, “गेंद के साथ खेलना मुझे बहुत पसंद था और मैं अपने भाई के साथ भी खेल सकता था। लेकिन हर दिन हमें मुश्किल ट्रेनिंग के साथ-साथ अच्छे ग्रेड के लिए पढ़ाई भी करनी पड़ती थी।”