कोलंबो, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में शामिल न करने की पुष्टि कर दी है।
एसएलसी ने इसके पीछे फिटनेस को वजह बताया है। इससे पहले एसएलसी ने मैथ्यूज को दुबई में खेले जा रहे एशिया कप में कप्तानी से भी हटा दिया था। एसएलसी ने बुधवार को टीम की घोषणा की।
मैथ्यूज के अलावा बल्लेबाज कुशल मेंडिस, तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल को भी टीम से बाहर कर दिया है। हरफनमौला खिलाड़ी शेहान जयासूर्या और दिलरुवान परेरा को भी टीम में जगह नहीं मिली है।
वहीं चोट से वापसी करने वाले नुवान प्रदीप और विकेटकीपर निरोशन डिकवेला की टीम में वापसी हुई है।
टीम : दिनेश चंडीमल (कप्तान), उपुल थरंगा, सादिरा समाराविक्रमा, निरोशन डिकवेला, धनंजय डी सिल्वा, कुशल परेरा, दासुन शनका, थिसारा परेरा, अकिला धनंजय, दुशमंथा चामिरा, लसिथ मलिंगा, अमिला अपोंसो, लक्षण संदकाना, नुवान प्रदीप, कुशन रजिथा।