मोनाको, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। फ्रेंच लीग के सातवें दौर के मुकाबल में मंगलवार को यहां स्टेड लुइस स्टेडियम में एएस मोनाको को एंजर्स ने 1-0 से मात दी।
‘ईएसपीएन’ के अुनसार, इस हार के बाद मोनाको तालिका में छह अंकों के साथ 16वें पायादान पर पहुंच गया है। मोनाको 2018-19 सीजन में अभी तक केवल एक जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं पाया है।
एंजर्स के खिलाफ मोनाको ने बेहतर शुरुआत की और गेंद पर अधिक नियंत्रण बनाने का प्रयास किया। मेजबान टीम ने आक्रमण भी किए और एंजर्स के डिफेंस पर लगातार दबाव बनाए रखा।
मैच का पहला गोल हालांकि, एंजर्स ने किया। 27वें मिनट में स्टेफने बाहोकेन ने बॉक्स के अंदर से गोल करके मेहमान टीम को बढ़त दिला दी।
दूसरे हाफ में मोनाको को गोल करने के कई मौके मिले लेकिन वह अपनी हार नहीं टाल सके।