ला लागुना (स्पेन), 27 सितम्बर (आईएएनएस)। स्पेन की महिला बास्केटबॉल टीम ने विश्व कप-2018 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
स्पेन ने प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में सेनेगल को 63-48 से मात दी।
सेनेगल ने बुधवार रात को खेले गए मैच में एक समय पर स्पेन के खिलाफ 34-34 से बराबरी कर ली थी।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, अपने डिफेंस की अच्छी रणनीति के दम पर स्पेन की टीम अंत में सेनेगल के खिलाफ जीत हासिल करने में सफल हुई।
स्पेन का सामना अब क्वार्टर फाइनल में कनाडा की टीम से होगा।