पुलिस के अनुसार, जहानाबाद जिले के रहने वाले अक्षय कुमार यहां बीबीगंज मुहल्ले में एक किराए के मकान में रहते थे। पुलिस ने मकान मालिक की सूचना के बाद इंजीनियर का शव कमरे की छत से लटकता बरामद किया है।
सदर थाना के प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि अक्षय मुजफ्फरपुर के योजना विभाग में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत थे। सुबह जब उनका कमरा नहीं खुला, तब घर के मालिक ने किसी अनहोनी की आशंका से इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस जब कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची, तब वहां अक्षय का शव छत से लटकते पाया।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। अब तक कमरे से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं किया गया है। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मानकर जांच में जुटी है।