लंदन, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। आर्सेनल ने बुधवार देरे रात यहां खेले गए ईएफएल कप के तीसरे दौर के मुकाबले में ब्रेंटफोर्ड को 3-1 से पराजित किया।
बीबीसी के अनुसार, अमीरात स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान टीम के लिए फारवर्ड खिलाड़ी डेनी वेल्बेक ने दो गोल दागे।
आर्सेनल ने मैच की शुरुआत से ही बेहतरीन खेल दिखाया और आक्रामक फुटबाल खेली। पांचवें मिनट में वेल्बेक ने मेजबान टीम को बढ़त दिलाई।
एक गोल की बढ़त बनाने के बाद आर्सेनल ने गेंद पर अधिक समय तक नियंत्रण भी बनाए रखा और विपक्षी टीम के डिफेंस पर दबाव बनाया।
पहला हाफ समाप्त होने से पहले 37वें मिनट में वेल्बेक ने मैच का दूसरा गोल किया।
ब्रेंटफोर्ड के लिए मैच का एकमात्र गोल एलन जज ने 58वें मिनट में फ्री-किक के जरिए किया। हलांकि, वह मेहमान टीम की वापसी नहीं करा सके और इंजुरी टाइम (93वें मिनट) में स्ट्राइकर एलेक्जेंडर लाकाजेट ने गोल दागकर आर्सेनल की जीत सुनिश्चित कर दी।