संयुक्त राष्ट्र, 29 सितंबर (आईएएनएस)। जर्मनी के विदेश मंत्री हेइको मास ने कहा कि ईरान परमाणु समझौते से अमेरिका के बाहर निकलने के बाद भी बर्लिन इस समझौते से जुड़े होने को लेकर प्रतिबद्ध है।
मास ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा, “ऐसा हो सकता है कि ईरान के साथ परमाणु समझौता परफेक्ट नहीं हो लेकिन अभी तक इस समझौते की वजह से ईरान परमाणु हथियार बनाने से दूर है, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बहुत हद तक कम हुई है।”
उन्होंने कहा, “हम यूरोपीय हैं तो इस नाते इस समझौते के साथ एकजुट होकर खड़े हैं।”
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मई महीने में ईरान परमाणु समझौते से खुद को अलग करने की घोषणा की थी।