कैनबरा, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में बम विस्फोट की दो धमकी भरी झूठी कॉल के कारण एक अस्पताल को खाली कराया गया और 60 मरीजों को पास के पार्क में ले जाया गया।
कैनबरा, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में बम विस्फोट की दो धमकी भरी झूठी कॉल के कारण एक अस्पताल को खाली कराया गया और 60 मरीजों को पास के पार्क में ले जाया गया।
विक्टोरिया पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि सुबह आठ बजे के बाद अस्पताल को एक एक्सक्लूजन जोन के रूप में परिवर्तित कर दिया गया जिसके अंदर जाने की मनाही थी और एपवर्थ हाथॉर्न अस्पताल से सभी मरीजों और स्टाफ को बाहर निकाल लिया गया।
अधिकारियों ने सुरक्षा का जायजा लिया और इलाके को सुरक्षित घोषित कर दिया।
सिन्हुआ ने प्रवक्ता के हवाले से बताया, “सभी लोगों को वापस अस्पताल के अंदर भेज दिया गया। इस मामले की जांच की जा रही है।”
झूठी कॉल के चलते हाथॉर्न रेलवे स्टेशन सहित परिवहन सेवाएं भी बाधित कर दी गईं और लोगों से इस इलाके से दूर रहने का आग्रह किया गया था।