लंदन, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स ने कहा है कि टेलीविजन श्रंखला ‘होमकमिंग’ में काम करने के दौरान उन्होंने महसूस किया कि टेलीविजन कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है।
श्रंखला ‘होमकमिंग’ इसी नाम के काल्पनिक पॉडकास्ट शो पर आधारित है।
जूलिया ने प्राइम वीडियो प्रजेंट्स 2018 के पैनल चर्चा में कहा, “मैंने पॉडकास्ट सुना और मुझे यह पसंद आया। मुझे लगता है कि यह वह जगह है, जहां कलाकारों के रूप में उनकी प्रेरणा शुरू होती है, कल्पना कर रही हूं यह कैसा होगा।”
उन्होंने कहा, “शो संचालक सैम एसमेल ने जब मुझे इसके बारे में बताया तो मुझे यह काफी आकर्षक लगा।”
उन्होंने यह भी कहा, “काम करने के लिहाज से टीवी कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है, लेकिन हमने बहुत कुशलतापूर्ण और एकजुट होकर यह किया और हमारी गति बहुत तेज थी। मैंने दो किरदार निभाए। इस तरह से यह मेरे लिए एक बहुत ही मजेदार चुनौती थी।”