पेरिस, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। गायक जो जोनस और अभिनेत्री सोफी टर्नर ने पहली बार एक साथ पेरिस फैशन वीक में लुई विटॉन शो के रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरे।
वेबसाइट ‘पीपल डॉट कॉम’ के मुताबिक, जो (29) और सोफी (22) ने चिक ग्रे और काले रंग की पोशाक पहन रखी थी।
जो ने काली कमीज के साथ ग्रे सूट पहन रखा था जबकि सोफी ने ब्लैक शर्ट के साथ ग्रे स्कर्ट और हाई थाई ब्लैक बूट्स पहने हुए थे।
जो और सोफी ने नवंबर 2016 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था।