नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। फेनेस्टा ओपन नेशनल्स चैम्पियनशिप में शनिवार को युवा खिलाड़ी फाइनल में खिताब के लिए संघर्ष करते नजर आएंगे।
अर्जुन खड़े, सिद्धार्थ विश्वकर्मा, महक जैन, नताशा पाल्हा ने शुक्रवार को अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में अर्जुन ने सिद्धार्थ रावत को 2-6, 7-6, 6-2 से मात देकर खिताबी मुकाबले में कदम रखा, वहीं एक अन्य मैच में नितिन के सिन्हा को सिद्धार्थ विश्वकर्मा के हाथों 6-3, 6-2 से हार का सामना करना पड़ा।
मैच के बाद अर्जुन ने कहा, “मुझे बेहद अच्छा महसूस हो रहा है। मैं यह नहीं कहूंगा कि यह मेरा बेहतरीन प्रदर्शन था, लेकिन आपके लिए जीत ही मायने रखती है। अब मुझे कल फाइनल मुकाबला खेलना है।”
सिद्धार्थ ने कहा कि उन्हें उनकी नियमितता अच्छी लगती है। पिछले साल वह बीमार थे लेकिन इस बार वह फाइनल में पहुंच गए हैं और खिताबी मुकाबले में अच्छे प्रदर्शन के लिए आश्वस्त हैं।
महिला एकल वर्ग में महक ने प्रेरणा भांबरी को 7-6(7) ,4-6, 6-3 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया, वहीं अब तक अच्छा प्रदर्शन कर रहीं जील देसाई को हार मिली। उन्हें नताशा ने 4-6, 6-4, 6-0 से मात दी।
नताशा ने कहा, “मैं पहले भी दो बार जील के खिलाफ खेल चुकी हूं। दोनों बार मुझे हार मिली थी। इसलिए मैंने इस परिणाम की उम्मीद नहीं की थी। मैं अब बेहद संतुष्ट हूं। अब मुझे फाइनल मैच का इंतजार है।”
अंडर-18 पुरुष एकल वर्ग में सिद्धार्थ भांतिया ने सेमीफाइनल में माधविन कामत को 6-3, 6-2 से हराकर फाइनल में कदम रखा, वहीं एक अन्य सेमीफाइनल मैच में काल्विन गोमेई ने द्रोणा वालिया को 6-3, 7-6(4) से मात देकर बाहर किया।
महिलाओं की अंडर-18 वर्ग के सेमीफाइनल में रश्मिका ने शरण्या वी गवारे को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया, वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में हुमेरा शेख ने सारा यादव को 6-4, 6-3 से मात देकर फाइनल में कदम रखा।