नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। तीन बार की ओलम्पिक चैम्पियन यूथोपिया की तिरुनेश डिबाबा 21 अक्टूबर को होने वाली एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में हिस्सा लेंगी।
33 वर्षीय डिबाबा तीन बार ओलम्पिक स्वर्ण पदक जीतने के अलावा पांच बार विश्व चैम्पियन और चार बार विश्व क्रॉस कंट्री चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। इसके अलावा उनके नाम अभी 5000 मीटर में वर्ल्ड रिकार्ड भी है।
डिबाबा पिछले महीने बर्लिन मैराथन में तीसरे नंबर पर रही थीं। डिबाबा की हमवतन अब्देल येशानेह भी मैराथन में हिस्सा लेने जा रही हैं।
डिबाबा ने कहा, ” बर्लिन के बाद मुझे ये अहसास हुआ है कि मैं अभी भी तेज दौड़ सकती हूं। बर्लिन में मैं अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई थी, लेकिन मैं अपने प्रदर्शन से खुश थी क्योंकि मैंने वहां पर अपना सर्वश्रेष्ठ दिया था। अब मैं भारत आने और हाफ मैराथन में हिस्सा लेने को लेकर उत्साहित हूं।”
डिबाबा इससे पहले जब 18 साल की थीं तब उन्होंने 2003 में हैदराबाद में 5000 मीटर रेस में हिस्सा लिया था।